Bettiah News: कारोबारी मनोज गोयनका के बड़े बेटे वेदांत का निधन, कल हुआ था भीषण एक्सीडेंट
Bettiah News: मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में इलाज के दौरान वेदांत गोयनका का निधन हो गया. बता दें कि मंगलवार (5 नवंबर) की देर शाम वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे.
Bettiah News: बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया के सबसे बड़े व्यवसाई मनोज कुमार गोयनका के बड़े बेटे वेदांत गोयनका का इलाज के दौरान मौत हो गई है. मंगलवार (5 नवंबर) की देर शाम सड़क हादसे में वेदांत गोयनका घायल हो गए थे. मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में इलाज चल रहा था और आज देर शाम वह जिंदगी की जंग हार गए. वेदांत गोयनका श्री साईं ऑर्गेनिक फूड लिमिटेड के ऑनर थे. इनके पिता मनोज कुमार गोयनका का शहर में बड़े-बड़े व्यवसाय हैं. तनिष्क शो रूम, हीरो एजेंसी और सत्यनरायण पेट्रोल पम्प जैसे कई कारोबार हैं. मनोज कुमार गोयनका के सबसे बड़े बेटे वेदांत गोयनका थे.
बहुत ही कम उम्र में वेदांत गोयनका अपने पिता के कारोबार को बहुत आगे लेकर आये थे. फैक्ट्री का कारोबार सहित तनिष्क और हीरो एजेंसी को भी संभालते थे. वेदांत की अभी सात महीना पहले शादी हुई थी. इस घटना से पूरे बेतिया में शोक की लहर है. बहुत मिलनसार वेदांत गोयनका के बारे में सभी चर्चा कर रहे हैं. वेदांत गोयनका के मौत से गोयनका परिवार में विपदा का पहाड़ टूट गया है. बता दें कि कल देर शाम अपनी फैक्ट्री कुमारबाग से निकलकर बेतिया वेदांत गोयनका जा रहे थे, तभी कुड़ियाकोठी के समीप एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को टक्कर मार दिया.
ये भी पढ़ें- पति गया मंदिर तो पत्नी ने 3 बच्चों समेत कर ली खुदकुशी, सामने आई यह बड़ी वजह
आनन-फानन में उन्हें बेतिया लाया गया. जहां एक निजी अस्पताल में फर्स्ट ट्रीटमेंट करके पटना के लिए परिजन निकले, लेकिन वेदांत की स्थिति काफी सीरियस हो रही थी. जिसके कारण उन्हें मोतिहारी के रहमानिया में भर्ती कराया गया, लेकिन कल देर शाम से आज देर शाम तक जिंदगी और मौत की जंग में वेदांत गोयनका जिंदगी से जंग हार गए. देर शाम डॉक्टरों की टीम ने वेदांत को मृत घोषित कर दिया है. जिसके बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. वेदांत गोयनका के निधन पर बीजेपी नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी ने शोक जताया है.
रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!