Bettiah News: बेतिया के नरकटियागंज के अनुमंडलीय अस्पताल जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मानपुर थाना अंतर्गत डमरापुर गांव निवासी तारा देवी प्रसव कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल आई थी, जहां इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कोई महिला डॉक्टर नहीं थी. नर्स की लापरवाही की वजह से जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सिर्फ दो नर्स थी. बता दें कि अस्पताल में 5 महिला डॉक्टर की नियुक्ति है, लेकिन एक भी महिला डॉक्टर अस्पताल नहीं आती है. नर्स ही गर्भवती महिला इलाज कर रही थी, जिसके कारण प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस मामले में प्रभारी डॉक्टर गोविन्द चंद्र शुक्ला ने अलग ही कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि परिजन सुबह 4 बजे मरीज को लेकर आये थे. 6 बजे ही मरीज को रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसे लेकर नहीं गए. वहीं नर्स मुन्नी कुमारी से पूछा गया कि महिला डॉक्टर नही थी तो उनके पास कोई जबाब नहीं था. परिजनों का आरोप है कि मरीज के मौत के बाद उसे रेफर किया गया था. ज़ी न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी. अब नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर प्रशांत कुमार पर गाज गिरने वाली है. डॉक्टर प्रशांत कुमार पर सही से ड्यूटी नहीं निभाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- डिलीवरी रूम में बच्चे को जन्म दे रही थी महिला, अचानक पहुंच गई भीड़, डॉक्टर गुस्सा


ज़ी न्यूज़ ने जब अस्पताल के डॉक्टरों के बारे में पड़ताल की तो बड़े-बड़े खुलासे हुए हैं. अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर चांद और डॉक्टर पूजा रानी पिछले 2 साल से अस्पताल से नदारद हैं. जो महिला डॉक्टर ड्यूटी पर थी, महिला के प्रसव के समय वह भी अस्पताल से नादारद थी. उपाधीक्षक डॉक्टर प्रशांत कुमार भी ड्यूटी से गैरहाजिर रहते हैं. ज़ी न्यूज पर खबर चलने के बाद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक जांच कमेटी बनाकर नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!