बेतिया सड़क दुर्घटना में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर
तेलपुर पंचायत के फोकरहिया टोला वार्ड 4 निवासी नथुनी मियां के 45 वर्षीय पत्नी अमरुदा खातुन अपने वजीर आलम के साथ ऑटो पर सवार होकर रामनगर जा रहीं थीं. अमरूदा खातुन व उनके बेटे को रामनगर से गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था.
मुजफ्फरपुर : बेतिया के लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में महिला का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया गया.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि तेलपुर पंचायत के फोकरहिया टोला वार्ड 4 निवासी नथुनी मियां के 45 वर्षीय पत्नी अमरुदा खातुन अपने वजीर आलम के साथ ऑटो पर सवार होकर रामनगर जा रहीं थीं. अमरूदा खातुन व उनके बेटे को रामनगर से गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था. दोनों इलाज कराने गोरखपुर जाने की तैयारी में थे. ग्रामीणों के अनुसार अमरुदा खातुन अपने लड़के वजीर आलम के साथ घर से गोरखपुर इलाज कराने के लिए बगही देवराज चौक से ऑटो पर बैठ कर रामनगर ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में जैसे ही पकड़ी बरगजवा चौक पर पहुंची थी कि सामने से आ रहा ट्रक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे मां और बेटा दोनों घायल हो गए.
ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क की जाम
बता दें कि हादसे के बाद सभी दोनों घायल मां और बेटे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मां अमरुदा खातून की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों ने कहा कि बुधवार को मृतका के परिजनों ने बगही देवराज चौक के समीप लौरिया रामनगर मुख्य सड़क पर टायर जलाकर करीब दो घंटा सड़क जाम किया. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मृत महिला के गांव से कुछ लोग आकर सडक जाम किये थे. जिन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है.