Bihar AQI: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना बेतिया, एक्यूआई 443 के पार
Bihar AQI: सर्दी का मौसम आते ही बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में हवा की गुणवत्ता काफी अधिक खराब हो जाती है. अक्सर लोग हवा की गुणवत्ता खराब होने के लिए दिवाली के पटाखे, गाड़ियों और कारखानों के धुएं के साथ साथ खेतों में पराली जलाने को मुख्य कारण माना जाता है.
बेतिया:Bihar AQI: सर्दी का मौसम आते ही बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में हवा की गुणवत्ता काफी अधिक खराब हो जाती है. अक्सर लोग हवा की गुणवत्ता खराब होने के लिए दिवाली के पटाखे, गाड़ियों और कारखानों के धुएं के साथ साथ खेतों में पराली जलाने को मुख्य कारण माना जाता है. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के अनुसार बेतिया का AQI देश में सबसे खराब है.
एक्यूआई 443 के पार
बेतिया में कल वायु गुणवत्ता सूचकांक 424 दर्ज किया था, लेकिन बुधवार सुबह ये बढ़कर 443 के पार हो गया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेतिया अब गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. वहीं इसके रोक थाम के लिए बेतिया डीएम कुंदन ने नगर निगम को आदेश दिया है कि शहर में लगातार पानी का छिड़काव किया जाए. इसके अलावा शहर की सड़कों पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि वायुमंडल में धूल कण प्रवेश न कर सके. प्रदूषण के रोकथाम के लिए कूड़ा को लगातार डंप किया जा रहा है.
पटना में एक्यूआई 340
इसके अलावा तमाम तरह के ऐतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन बेतिया वायु गुणवत्ता सूचकांक के मामले में देश के नंबर एक पर चला गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो कल यहां पर 424 था और आज सुबह-सुबह या 443 के पास चला गया है. इसके अलावा बिहार के अन्य मुख्य शहर पटना में एक्यूआई 340, मुजफ्फरपुर में 358, भागलपुर में 269 और बिहारशरीफ में 304 रिकॉर्ड किया गया. वहीं देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली का एक्यूआइ 227 दर्ज किया गया है.