मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur Boat Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बड़ा नाव हादसा हुआ है. नाव पर दस लोग सवार होकर बागमती नदी के उप धारा को पार कर मवेशी के चारा के लिए जा रहे थे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद दो लोग अभी भी लापता है. ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के सरहचिया पंचायत के फतेहपुर गांव का है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे औराई अंचल अधिकारी राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में स्थानीय लोगों की मदद से 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. यह घटना मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के फतेहपुर बैरौना गांव की हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ के बाद बागमती नदी पार कर मवेशी पशु चारा के लिए जाते है. इस दौरान बीच मझधार में नाव पलटी गई. अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सभी लोग डूबने लगे, जिसके बाद 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं, दो अभी भी लापता हैं.


यह भी पढ़ें- Cyclone Dana: सावधान! 160 की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, गरज के साथ बारिश, चक्रवात ‘दाना’ को लेकर एनडीआरएफ की टीम तैनात


(खबर अपडेट हो रही है)


इनपुट- मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!