Muzaffarpur: बिहार (Bihar) में चमकी बुखार एक बार फिर धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है. इस बीमारी से एक और बच्चे की मौत हो गई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा पांच पहुंच गया है. इन बच्चे को कुछ दिन पहले इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया था. अब तक चमकी बुखार से पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चमकी बुखार पसार रहा पांव!


दरअसल पिछले कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से कई बच्चे पीड़ित हो रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले शिवहर के एक बच्चे को भी चमकी का लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन लाख कोशिश के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. 


SKMCH के पीकू वॉर्ड में फिलहाल 4 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें 2 बच्चे  में AES की पुष्टि हो चुकी है. दोनों बच्चे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. वहीं, दो बच्चे ऐसे में जिनमे चमकी बुखार के लक्षण दिख रहे हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष अभी तक 27 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: BPSC 64th Final Result: बीपीएससी 64वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कौन हैं 10 टॉपर


चलाया जा रहा जागरूकता अभियान


जिला प्रशासन चमकी बुखार को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लेकर लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के आलाधिकारी हर सप्ताह लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं, जिससे इसके प्रकोप को कम किया जा सके.


(इनपुट: राजेंद्र मालवीय)