गोपालगंज में क्रिकेट में हुए विवाद में युवक की हत्या, गांव में कैंप कर रहे DM-SP
शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के पथराव किए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और तनाव वाले क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट के खेल में हुए विवाद में एक युवक की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के पथराव किए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और तनाव वाले क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है.
क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस बीच, शुक्रवार को पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार (19) अन्य युवकों के साथ जब बाजार से लौट रहे थे, तब बसडिला मस्जिद के पास कुछ युवकों ने इनके साथ मारपीट की.
एक युवक की हुई हत्या
इसी दौरान अंकित पर चाकू से वार कर दिया गया. आनन फानन में घायल अंकित सहित अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंकित की मौत हो गई.
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव जैसे ही गांव पहुंचा, लोग आक्रोशित हो गए और शव को लेकर बसडिला गांव के चौक पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
पथरवा में घायल हुए पुलिस के जवान
इसी बीच, दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया. इधर, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है.
गांव में कैंप रहे डीएम-एसपी
गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्षेत्र में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. गांव में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी कैंप कर रहे हैं. इधर, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.
(आईएएनएस)