BPSC Teacher Exam: भारी जलजमाव में गिरते पड़ते परीक्षा केंद्र पहुंचे बीपीएससी अभ्यर्थी, व्यवस्था पर नाराज दिखे परीक्षार्थी
BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर आयोजित BPSC की परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो चुकी है, लेकिन मुजफ्फरपुर के चैपमैन बालिका इंटर स्कूल की अनोखी तस्वीर सामने आई जहाँ परीक्षार्थियों को पानी के बीच परीक्षा देना पड़ा है.
मुजफ्फरपुर: BPSC Teacher Exam: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर आयोजित BPSC की परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो चुकी है, लेकिन मुजफ्फरपुर के चैपमैन बालिका इंटर स्कूल की अनोखी तस्वीर सामने आई जहाँ परीक्षार्थियों को पानी के बीच परीक्षा देना पड़ा है. स्कूल के पूरे कैंपस में जलजमाव है, ऐसे में अभ्यर्थी जूता खोलकर पानी में गए और परीक्षा देकर लौटे. अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न बेहद कठिन था. ख़ासकर इतिहास और मैथ के सवाल काफी टफ पूछे गए है. अभ्यर्थी केंद्र की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए भी दिखे, वहीं हार्ड प्रश्न को लेकर BPSC को कोसते हुए भी दिखे.
बता दें कि बिहार में आज से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा का आज पहला दिन है और अभी से ही परीक्षार्थियों को जलजमाव के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देखना ये होगी कि 25 और 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए कैसी व्यवस्था होने वाली की जाएगी. बता दें कि पूरे बिहार में कुल आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर में बाहर से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने आए हैं.
शहर में बाहर से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों का शहर में हो रहे जलजमाव के कारण भारी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ परीक्षार्थियों की भीड़ का आलम ये है कि जिसे स्टेशन पर जगह मिल गई वो वहीं प्लेटफॉर्म पर ही सो गया. वहीं कई लोगों ने बैठकर रात गुजारी है. विद्यार्थियों की भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के होटलों और लॉज में भी कमरा खाली नहीं है.
इनपुट- मणितोष कुमार