मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में दो दिन पहले बिना वीजा के पकड़े गए चीनी नागरिक ली जियाकी ने मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में ही सुसाइड की कोशिश की. उसने चश्मे के शीशे से अपने प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश कर खुदकुशी का प्रयास किया. जिससे काफी खून बहने की वजह से बेहोश हो गया, फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में SKMCH में भर्ती कराया गया हैं. जेल प्रशासन का मानना हैं कि ली जियाकी ने आत्महत्या की कोशिश की है. मामले को लेकर जेल प्रशासन ने अस्पताल वार्ड में साथी बंदियों से पूछताछ की तो पता चला कि चीनी नागरिक ने अपने चश्मे के शीशे को तोड़कर अपने शरीर के पार्ट को काटने का प्रयास किया, जिससे शौचालय में ही वह बेहोश हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बारे में बताया जाता है कि उसकी भाषा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी या जेल के दूसरे बंदी नहीं समझ पा रहे थे,उसने शाम में दही चुरा खाया था और फिर सो गया था. बीच में वह कभी-कभी खूब रोता भी था. उसके बाद शौचालय में जाकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दे कि बुधवार की देर शाम मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, उसके पास भारत का वीजा नहीं था, हालांकि चीन का पासपोर्ट था.


ली जियाकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. नेपाल के बीरगंज से बस के जरिए मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड पहुंचा था. जहां से कुछ दूरी के बाद लक्ष्मी चौक के निकट उसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूरे मामले को लेकर एसकेएमसीएच की अधीक्षक कुमारी विभा ने बताया कि जो बंदी भर्ती किए गया है उसकी स्थिति ठीक है और उनका प्रॉपर इलाज चल रहा है.उनको कल रात में भर्ती किया गया था,जो चश्मे के शीशे से गला और हाथ को खरोच कर अपने आप को डैमेज करने का प्रयास किया है.


इनपुट - मणितोष कुमार


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची के पास कंटेनर सहित मजदूर को जिंदा जलाया, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार