मुजफ्फरपुर: CM Nitish Kumar Muzaffarpur Visit: 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर आ रहे है. ऐसे में मुजफ्फरपुर का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है. कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे तो कई रूट डाइवर्ट कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कई महत्वपूर्ण सड़क बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सीएम नीतीश सबसे पहले हेलीकॉप्टर से मुशहरी के नरौली आएंगे, वहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर मार्ग से मुजफ्फरपुर बरौनी हाईवे मार्ग के दिघरा में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. उसके बाद वहां से सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से रामदयालु पहुंचेंगे. जहां आरओबी बनाने को लेकर शिलान्यास करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में फिर होगा खेला? RJD नेता ने खरमास के बाद एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का दिया संकेत!


इस दौरान ये सड़के पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. वहीं इस दौरान कई रूट डाइवर्ट किए गए है. रामदयाल से सीएम भगवानपुर चौक होते हुए बीबीगंज जाएंगे, फिर वहां से सर्किट हाउस आएंगे. वहां कुछ देर रुकने के बाद मारीपुर-जुरन छपरा होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे. वहां समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान जिन रास्तों से सीएम का रूट तय है. वो कुछ देर के लिए पूरी तरह बंद रहेगा.


पटना से रामदयालु रोड बंद रहेगा, ऐसे में बड़ी गाड़ी मधौल फॉर लेन होकर जाएगी. वहीं छोटी गाड़ियां सकरी सरैया होकर जाएगी. वहीं कंपनी बाग से समाहरणालय का रास्ता बंद रहेगा. ऐसे में लोगों के लिए कंपनी बाग से सदर अस्पताल, स्टेशन होते हुए इमलीचट्टी होकर जा सकेंगे.


इनपुट- मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!