Bihar Corona Update: मुजफ्फरपुर में कोरोना के पांच नए केस की हुई पुष्टि, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
देश भर में कोरोना के मामले में तेजी के बीच अब बिहार के मुजफ्फरपुर में भी अब तक 5 केस की पुष्टि हुई है. जिसमें शनिवार को दो नए केस सामने आए हैं. जिसमें की दोनों बाहर से आने वाले लोग थे.
मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के पांच नए केस की पुष्टि हुई है. इन पांच नए मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है. स्टेशन और बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले हर यात्री की कोरोना जांच की जा रही है.
शनिवार को दो नए मामलों की हुई पुष्टि
देश भर में कोरोना के मामले में तेजी के बीच अब बिहार के मुजफ्फरपुर में भी अब तक 5 केस की पुष्टि हुई है. जिसमें शनिवार को दो नए केस सामने आए हैं. जिसमें की दोनों बाहर से आने वाले लोग थे. सभी को होम कोरेंटीन किया गया है और मरीज पर नजर भी रखी जा रही है. मामले की जानकारी को देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि शनिवार को आए हुए दो यात्री में उसकी पुष्टि हुई है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है और मामले में नजर रखी जा रही है.
भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचे लोग
जिला प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल समेत सभी भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना के दिए गए हुए नियमों का पालन करें. लोग अपने साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रखे. इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में एक बार फिर से जांच के दायरे को भी बढ़ाया जाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
इनपुट- मणितोष कुमार