बगहाः बगहा से बाढ़ और बारिश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. असल में वाल्मीकिनगर गण्डक बराज से 2 लाख 64 हज़ार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण गण्डक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए गण्डक का जलस्तर 3 लाख क्यूसेक से अधिक पहुचने की संभावना को लेकर अलर्ट जाकी किया गया है. वहीं इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गण्डक बैराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे निगरानी में जुटे हैं अफसर
वाल्मीकिनगर में गण्डक बैराज पर जल संसाधन विभाग की टीमें कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में 24 घंटे निगरानी में जुटी हुई हैं. जिसमें ऑटोमेटिक और मैनुअल तरीके से सीसीटीवी के साथ पल-पल नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण नारायणी गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में उफान आ गया है. इससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इधर प्रशासन की ओर से दियारा के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं निचले हिस्से से सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर चले जाने को लेकर मुनादी कराई जा रही है. DM और SDM दीपक मिश्रा द्वारा अपील की जा रही है कि लोग तटबंधों को छोड़ दें, ताकि किसी तरह के जान माल का नुकसान न हो.


बाढ़ का खतरा ज्यादा
इसके अलावा सुस्ता से सटे चकदहवा में शरणस्थली बनाने के साथ सामुदायिक किचन चलाने की कवायद तेज कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर दियारा के निचले हिस्सों को छोड़कर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. बता दें कि मानसून की पुनः सक्रियता के बाद एक बार फिर सीमावर्ती नेपाल के इलाकों में हो रही भारी वर्षा के कारण गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इससे निचले तराई में स्थित इस इलाके में बाढ़ का खतरा ज्यादा हो गया है. लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग दहशत में हैं.


यह भी पढ़िएः Bihar News: मुंगेर में कांवरियों पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, कांवरिया पथ पर इतने कांवरियों को काटा