Bihar Terin Accident: मुजफ्फरपुर में 3 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
Muzaffarpur Terin Accident News: बिहार में ट्रेन हादसा हो गया. हादसा मुजफ्फरपुर में हुआ है. यहां नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी के चार खाली टैंक डिब्बे पटरी से उतर गए.
Muzaffarpur Terin Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पास नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी के चार खाली टैंक डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार अपराह्न करीब 3 बजकर 45 मिनट पर शंटिंग के दौरान हुई, जब उक्त मालगाड़ी के चार खाली टैंक डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोन के सोनपुर रेल मंडल के प्रबंधक (DRM) विवेक भूषण सूद अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य की निगरानी की. घटनास्थल पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मरम्मत का काम जारी है. घटना के कारण...अप लाइन पर कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है.
यह भी पढ़ें:Nawada News: प्रेमिका ने पहले प्रेमी को मार डाला, दूसरे प्रेमी के साथ 3 गिरफ्तार
स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें कुछ समय के लिए रोकी गईं. बार-बार प्रयास करने के बावजूद ईसीआर जोन के कोई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस घटना पर टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके हैं.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:अब आराम से जाइए छठ पर घर! बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!