Bihar News:मुजफ्फरपुर में उग्र भीड़ ने थाने में लगाई आग, छापेमारी के दौरान युवक की मौत से गुस्साए लोग
Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में ही आग लगा दी है. पूरा मामला जिले के गरहां थाना का है.
मुजफ्फरपुर:Bihar Police: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में ही आग लगा दी है. पूरा मामला जिले के गरहां थाना का है. जहां एक युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गरहां थाना की पुलिस शराब की सूचना पर रामपुर जयपाल में आज रेड करने गई थी. इसी दौरान पुलिस को आते देख एक युवक ने भागने की कोशिश की. भागने के क्रम में तालाब में चला गया. जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना में मृत युवक का नाम चुन्नू राय बताया जा है.
घटना युवक के बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गरहां थाना में आग दी. जिसके बाद थाने में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग लगने की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में लगे हुए है. वहीं अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने में लग गए. युवक की मौत के बाद भीड़ इतनी उग्र हो गई की थाना में रखी दो दर्जन से अधिक बाईक और पुलिस को गाड़ी भी जलाकर राख़ दिया. वहीं युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस की रेड के दौरान हुई युवक की मौत को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.
इनपुट - मनितोष कुमार