बिहार: वाहन जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
Bihar News: बिहार में जारी शराबबंदी के बीच गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पूरा मामला जिले के कुचायकोट पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट की है. जहां वाहन जांच अभियान चला जा रहा था.
गोपालगंज: Bihar News: बिहार में जारी शराबबंदी के बीच गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पूरा मामला जिले के कुचायकोट पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट की है. जहां वाहन जांच अभियान चला जा रहा था. इसी दौरान यूपी की ओर से आ रही एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिससे बाद पुलिस ने पीछा करके ट्रक को पकड़ा और ट्रक का जांच की तो उसमें चूना लदा था और चूने की आड़ में छुपकर 297 कार्टून अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी.
जब्त शराब की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये
बता दें कि शराब माफियाओं और शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कर रही है. चूने की आड़ में शराब की तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि गोपालगंज एसपी के आदेश पर एनएच 27 जलालपुर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. जब्त शराब को हरियाणा से बिहार के सीतामढ़ी लाया जा रहा था. जब्त शराब की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Chhath Geet: विदेशों में भी छठ महापर्वो की धूम, अमेरिका की Christine Ghezzo ने गाया छठ गीत
दो लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार हरियाणा के सोनीपत निवासी राहुल मंगवाना और हरियाणा के रोहतक निवासी अनिल कुमार से पूछताछ कर रही है. बता दें कि बिहार में कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार में आसानी से शराब मिल रहा है.
इनपुट- मदेश तिवारी