मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में बीते दिनों एक व्यक्ति के हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर हाइड्रोसील काटकर हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में जहां एक तरफ अस्पताल संचालक डॉक्टर और नर्स के खिलाफ सकरा थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ ऐसे फर्जी निजी नर्सिंग होम को सील करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस नर्सिंग होम में यह कुकृत्य किया गया है उसे जल्द सील किया जाएगा.


आपको बता दें कि बीते महीने कैलाश महतो नाम के एक व्यक्ति का निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम में हर्निया का ऑपरेशन किया गया था,ऑपरेशन गलत कर दी गई. उसके बाद दोबारा ऑपरेशन करके उसका हाइड्रोसील काटकर हटा दिया गया था. मामला प्रकाश में आया तो कार्रवाई तेज हो गई है.


इनपुट- मणितोष कुमार