Kashmiri Youths in Muzaffarpur News: वतन को जानो के उद्देश्य को जानने कश्मीर की वादियों से कई युवक-युवती बिहार आए, बिहार आने के बाद यहां की खातिरदारी देख वो गदगद हो गए हैं. कश्मीरी युवक-युवतियों ने कहा जो सुना था उससे बिल्कुल उलटा देखने को यहां मिला. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां की शिक्षा और संस्कृति की एक अलग पहचान है. पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत कश्मीर के 6 जिलों से 132 युवक-युवतियां मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. कश्मीरी युवक-युवतियों ने बिहार में सीखी यहां की संस्कृति, उन्होंने यहां का कल्चर जाना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बेखौल बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या


लोगों को कश्मीर आने की दी दावत 
जिस बिहार में आने से पहले लोगों को डराया जाता है. उस बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे कश्मीरी युवक-युवतियां, जिन्होंने यहां की मेहमान नवाजी देख कर कहा इंसाह अल्ला फिर मौका मिला तो बिहार के इस मुजफ्फरपुर में फिर आऊंगी. कश्मीरी युवक-युवतियों ने यहां की प्रशंसा करने के साथ लोगों को भी कश्मीर आने की दावत दी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लोगों को कहा वे अब कश्मीर आए और नए कश्मीर को देखे. 


वतन को जानो कार्यक्रम
बता दें कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से वतन को जानो कार्यक्रम के तहत कश्मीर के 6 जिलों से 132 युवक-युवतियां बिहार के मुजफ्फरपुर आए और पांच दिनों तक यहां रह के यहां के इतिहास और संस्कृति के साथ खान-पान को देखा. 


धारा 370 हटने के बाद काफी हुआ विकास 
कश्मीरी युवक-युवतियों ने बताया जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां काफी विकास हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि धीरे-धीरे आतंकवाद भी खत्म हो रहा है. इसके पहले कश्मीरी युवक देश के किसी भी कोने में जाते थे, तो उन्हें आतंकवादी समझा जाता था, लेकिन आज उन्हें सम्मान और इज्जत की नजर से देखा जाता है. 


बिहार आने से पहले लोगों ने डराया 
ठीक इसी तरह जब हम लोग बिहार आ रहे थे तो लोगों ने डराया कि बिहार में लोग कट्टा लेकर घूमते हैं और यहां खुलेआम हत्या होती है. लड़कियों के साथ रेप की घटना होती है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां के लोगों ने हमारी खूब मेहमान नवाजी की है.


ये भी पढ़ें: जिनके दौर में अंधेरा, वो उजाले पर सवाल करते: जयराम विप्लव


लिट्टी चोखा के साथ तिलकुट मजेदार 
इसके साथ ही यहां लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, जो उनके लिए हमेशा यादगार पल रहेगा. इस तरह का मौका देने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट का शुक्रगुजार हूं. कश्मीरी युवक-युवतियां ने यहां की व्यवस्था देखकर कहा अगर फिर मौका मिला तो जरूर आयेंगे. उन्होंने कहा लिट्टी चोखा के साथ यहां का तिलकुट भी खूब मजेदार रहा.


इनपुट - मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!