मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर हादसा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान शख्स की मौत
Muzaffarpur Chhath Ghat: मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देने के दौरान हादसा हुआ. घटना के बाद परिजनों मे मातम पसरा है. पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में छठ पर्व के दौरान पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद परिवार मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के मथुरापुर गांव के रहने वाले अरुण राम की मौत मथुरापुर गांव के पोखर पर छठ घाट में नहाने के दौरान डूबने से हो गई है.
बताया जा रहा कि छठ घाट पर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देने के दौरान नहाने गया. इसी दौरान पानी में पैर पिछलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जबतक लोगों उसे पानी से बाहर निकला तबतक उसकी मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:Saharsa News: छठ घाट पर मिला महिला का शव, मची सनसनी
आज छठ पर्व की अंतिम दिन
बता दें कि आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चौथा दिन है. ऐसे में अंतिम दिन उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जिले में कई छठ घाट बनाएं गए हैं. छठव्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी है. वहीं, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हो जाएगा.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
यह भी पढ़ें:Bihar News: छठ पर्व पर राबड़ी देवी का आवास सुनसान, नहीं दिख रही रौनक
यह भी पढ़ें:पवन सिंह और आयुषी तिवारी का देखा क्या ये वाला वीडियो? 132 मिलियन व्यूज पार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!