Sikar news: सीकर ने ओढ़ी कोहरे की सफेद चादर, फतेहपुर में माइनस 0.5 डिग्री पहुंचा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2563404

Sikar news: सीकर ने ओढ़ी कोहरे की सफेद चादर, फतेहपुर में माइनस 0.5 डिग्री पहुंचा तापमान

Sikar news: सीकर जिले में सर्दी के तेवर और भी सख्त हो गए हैं. आज कोहरे केंद्र कड़ाके की सर्दी के चलते जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है. फतेहपुर सहित कई इलाके घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है.

Sikar news: सीकर ने ओढ़ी कोहरे की सफेद चादर, फतेहपुर में माइनस 0.5 डिग्री पहुंचा तापमान
Sikar news: सीकर जिले में सर्दी के तेवर और भी सख्त हो गए हैं. आज कोहरे केंद्र कड़ाके की सर्दी के चलते जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है. फतेहपुर सहित कई इलाके घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. आज सुबह फतेहपुर में तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जमाव बिंदु से नीचे है.

कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे और सर्द हवाओं के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, वाहन चालकों को कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
 

कोहरा होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है. तापमान माइनस 0.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। ठंड इतनी तेज है कि लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे हैं उसे सड़कों पर भी लोगों की आवाज अभी काम देखने को मिल रही है.

इस सप्ताह में एक दिन को छोड़ दें तो 6 दिनों तक तापमान माइनस में रहा, जिसके कारण सर्दी का असर बना हुआ है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित है.

Trending news