बगहा: बगहा में नदी तट पर बालू माफिया अवैध बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रामनगर के मसान व पहाड़ी नदियों से तो बगहा के गण्डक नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन ज़ारी है. दरअसल, बेखौफ होकर खनन माफिया हर रोज़ शाम होते ही मसान नदी से अवैध बालू खनन करने का काम शुरू कर देते हैं और सुबह तक अवैध तरीके से खनन करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि रामनगर में जहां उत्तरांचल स्थित मसान नदी से अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा हैं, जिसको लेकर आने वाले बाढ़ व बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बांध टूटने का डर सताने लगा है. रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में खनन विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीम अवैध खनन को लेकर जांच करने पहुंची. जहां मसान नदी से अवैध खनन का मामला सही पाया गया है इस मामले में रामनगर एसडीपीओ ने कहा है कि खनन माफिया को किसी भी सूरत में अब नहीं बक्शा जायेगा.


साथ ही बता दें कि जल्द ही टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएंगी. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वाले ग्रामीण या कोई अधिकारी किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे. इसके अलावा ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन की शिकायत बगहा एसडीएम डा अनुपमा सिंह से किया था, जिसके बाद अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और मामला सत्य पाया गया है. जिसके बाद अब अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में वरीय अधिकारियों की टीम जुटी हुई है.


इनपुट- इमरान अजीजी


ये भी पढ़िए-  अगर बुधवार को कटवाएंगे बाल तो घर में नहीं होगी धन की कमी, जानें क्या है नियम