Motihari: बिहार के मोतिहारी जिले में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने (Drowning) से पांच बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़वा थाना के अहिरौलिया गांव की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां गांव की लड़कियां बकरी चराने गई थी. इस दौरान सभी लड़कियां घोंघा चुनने लगी. तभी जोर से आंधी पानी आता देख सभी वहां से अपने घर की तरफ भागने लगी और पानी से भरे गड्ढे में गिर गई. दरअसल, बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा था. गड्ढे में गहरा पानी होने की वजह से पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई है.


पांचों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


जानकारी के अनुसार, मरने वाली सभी बच्चियां अहिरौलिया गांव की हैं. इधर, घटना की सूचना जब बच्चों के परिजनों को मिली तो वे रोते बिलखते मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गड्ढे के किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पांचों लड़कियों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
जिला आपदा प्रभारी अनील कुमार की मानें तो मृतकों के परिजनों को अविलंब आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजे की राशि दी जाएगी. सरकारी प्रावधान के तहत जो प्रक्रिया है वो की जाएगी और सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा.


(इनपुट- पंकज कुमार)