मोतिहारी : मोतिहारी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के चार सौ पच्चीस टाइटन समेत अन्य कंपनियों के घड़ियों के साथ-साथ एक शटरकटवा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले दिनों 31 अगस्त को मध्यप्रदेश के इंदौर जिला स्थित मल्हारगंज में कृष्णा वाच एंड कंपनी में घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के सदस्यों के द्वारा शटर काटकर टाइटन की घड़ीयां चोरी कर ली गयी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी के घड़ी को बेचने गिरोह के एक सदस्य घोड़ासहन स्थित श्रीपुर चौक पर चोरी की घड़ियों को बेचने आया है. आनन-फानन में सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया और चोरी के घड़ियों के साथ साथ एक शटर कटवा गिरोह के सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद घड़ियों की बाजार मूल्य लगभग 25 लाख आंका गया है, इस कांड में संलिप्त गिरोह के करीब दस सदस्यों को चिन्हित करने की बात भी सिकरहना डीएसपी ने बताई है. ज्ञात हो कि घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के सदस्य देश के कई अलग-अलग जगहों पर शटर काटकर भारी चोरी को अंजाम देते हैं छापेमारी की टीम में सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार के साथ-साथ घोड़ासहन के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा समेत कई पुलिस बल शामिल हुए.


गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द पकड़ लेगी पुलिस
एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने शटर कटवा गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही कार्रवाई जारी रख गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. ताकि भविष्य में आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सके.


इनपुट- पंकज कुमार


ये भी पढ़िए- IND Vs ZIM Match Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से दी करारी मात, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला