बगहा : बड़ी खबर बिहार के बगहा जिले के रामनगर से है. जहां मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी उम्र करीब 45 वर्ष को अपराधियों ने गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक मठिया से लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गए नुरेन अंसारी रामनगर शहर स्थित अपने आवास पर चाय पी रहे. उसी समय अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुखिया नुरेन अंसारी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में GMCH बेतिया रेफर
बता दें कि बाइक सवार हथियार से लैस दो अपराधियों ने उनके रामनगर थाना क्षेत्र के नारायनापुर निवास पर गोली मारी. गोली उनके कनपटी के समीप लगी है. आनन फानन में मुखिया को पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है.


घर में चाय पी रहे अपराधियों ने सिर में मारी गोली
खून से लथपथ मुखिया ने अपराधियों की पहचान कर ली है और रामनगर पुलिस को बयान भी दिया है. वहीं घटनास्थल से गोली मारी गई पिस्टल को भी लोगों ने बरामद किया है जो अपराधी छोड़कर भागे थे. बता दें कि अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहे लेकिन जिस हथियार से उन्होंने हमला किया था वह अपराधी वहां से लेकर भागने में नाकामयाब रहे. 


पुलिस बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी
बता दें कि इस तरह की आपराधिक घटना को लेकर अब लोगो में डर और भय साफ-साफ देखा जा रहा है. लोगों के मन में खौफ बढ़ता जा रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं की इधर कुछ दिनों के अंदर बहुत तेजी से जिले में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है. बहरहाल पुलिस मुखिया नरेन अंसारी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.


ये भी पढ़ें- जानिए 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामले में किन-किन नेताओं पर हो चुकी है कार्रवाई, शिबू सोरेन का नाम भी है शामिल