Munger: मुंगेर के  गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाहरा पंचायत की महिमाचक गांव में ससुराल वालों ने विवाहिता को जलकर मार डाला. इसके बाद वो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये. बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर उनके माता-पिता भी यहां पहुंचे, जहां बेटी का शव का देखकर उनका कलेजा दर्द से फटा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बेलहर थानाक्षेत्र के बनगामा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ पन्ना सिंह ने अपनी पुत्री साक्षी की शादी 7 वर्ष पूर्व  2014 को महिमा चक निवासी सुभाष चंद्र सिंह के पुत्र प्रणय कुमार से की थी. उनके दो बच्चे भी हैं. 


मृतका साक्षी की मां सुनीता देवी ने बताया कि साक्षी की शादी के बाद से ही दामाद एवं उसकी सास किसी ना किसी बात को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. दो-तीन वर्ष पूर्व भी गंगटा ग्रामीण बैंक में साक्षी के नाम से करीब डेढ़ लाख रुपए जमा था. लेकिन इसे भी ससुराल वालों ने जबरन निकलवा लिया था. इसके बाद भी ससुराल वाले साक्षी के साथ मारपीट करते थे. 


ये भी पढ़ें: दर्दनाक! पुलिया के नीचे मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस


उन्होंने बताया कि साक्षी का पति उसे अपने साथ रांची में भी रखता था और वहां भी उसके साथ मारपीट करता था. हत्या से पहले भी भी साक्षी की पिटाई की गई थी. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है.  


इस मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय त्रिवेदी ने बताया कि युवती का जला हुआ शव बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हैं. मामला दर्ज के आगे की कार्रवाई की जा रही है.


(इनपुट-प्रशांत कुमार)