Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के समाहरणालय सभा कक्ष में 61वां शहीद पशुपतिनाथ सम्मान समारोह (61st Martyrs Pashupatinath Award Ceremony) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चार जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कार्यक्रम में 40 जवानों को वीर पशुपतिनाथ मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. वहीं, रेंज आईजी गणेश कुमार (IG Ganesh Kumar) ने बताया कि शहीद पशुपतिनाथ जी की याद में चार जिले के 40 पुलिस कर्मियों जिस ने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया.


ये भी पढ़ें- बिहार: वाहन जांच के दौरान इंजीनियर की गाड़ी से मिले 18 लाख रुपये, पूछताछ जारी


आईजी गणेश कुमार ने आगे कहा कि इन कर्मियों को आज वीर शहीद पशुपतिनाथ सम्मान से मेडल देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ा है और इससे पुलिसकर्मी का भी मनोबल उंचा होगा.


वहीं, उन्होंने पंचायत चुनाव पर कहा कि सभी जिलों के पुलिस इसके लिए तैयार है. चुनाव के दौरान पूर्व के जो आरोपी हैं उन पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि जगह-जगह पर वाहन चेकिंग का काम हो रहा है और हम सब चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


(इनपुट- मनोज)