Muzaffarpur News: पुलिस जांच में पैसों के साथ पकड़ी गई स्कॉर्पियो दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की बताई जा रही है, जो उस समय वाहन पर ही सवार थे.
Trending Photos
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के सहायक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद (Syed Imran Masood) ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फकुली चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कराई जा रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से करीब 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो दरभंगा ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की बताई जा रही है, जो उस समय वाहन पर ही सवार थे. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता से पूछताछ की जा रही है तथा यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन रुपयों के आने के माध्यम क्या है.
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित अन्य विभागों को भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
स्कॉर्पियों के चालक सरोज कुमार सिंह (सीतामढ़ी के रामपुर कोरिगांवा निवासी) को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा वाहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)