मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में किडनी कांड के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सभी PHC प्रभारियों को आदेश दिया गया. आदेश में कहा गया कि आधिकारी क्षेत्र के फर्जी निजी क्लिनिक पर कार्रवाई करें, लेकिन इसी बीच अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल मोतीपुर PHC प्रभारी को इस कार्रवाई के बदले जान से मारने की धमकी मिलने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएचसी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि मोतीपुर PHC प्रभारी डॉ संदीप कुमार को एक अंजान नंबर से कॉल आया और बोला कि अगर निजी क्लिनिक पर कार्रवाई हुई तो खोपड़ी खोल देंगे. इस कॉल के बाद PHC प्रभारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी और जिले के सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा को भी मामले से अवगत कराया. सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय निजी क्लिनिक पर कार्रवाई को लेकर धमकी मिल रही है, इसकी जानकारी उन्होंने एसएसपी को भी दी है.


घटना पर क्या कहते है सिविल सर्जन
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि बीते महीने में मुजफ्फरपुर के बरियारपुर में एक निजी क्लिनिक में फर्जी डॉक्टर ने महिला का दोनों किडनी निकाल दिया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जिले भर फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई तेज हो गई. मोतीपुर में भी दर्जन भर से ज्यादा फर्जी नर्सिंग होम चल रहें है, ऐसे इन नर्सिंग होम को सील करने का आदेश जारी हो चुका है, लेकिन अब इसको लेकर PHC प्रभारी को ही धमकी मिलने लगा है.


इनपुट- मणितोष कुमार


ये भी पढ़िए- Congress President Polls: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले केएन त्रिपाठी को लगा झटका, की ये बड़ी गलती