Muzaffarpur News: जब चला अवैध कब्जा पर बुलडोजर, तब खाली हो गई मंदिर की जमीन, जानें पूरा मामला
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मछही गांव में वर्षों से एक दबंग ने यहां की प्राचीन श्री राम जानकी मठ के जमीन पर कब्जा किया था, जिसे बुधवार (20 दिसंबर 2023) को खाली करा दिया है.
Muzaffarpur News: बिहार में इन दिनों अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस 20 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा को हटावाया है. बताया जा रहा है कि मंदिर की जमीन पर कई वर्षों से एक शख्स ने अवैध कब्जा किया हुआ था.
मछही गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव का है. यहां पर पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांव के प्राचीन श्री राम जानकी मठ की जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया है, जिससे न सिर्फ मठ कमिटी के सदस्य बल्कि स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- Bettiah Crime: भाई ने अपनी ही बहन और जीजा को मारी गोली, प्रेम विवाह से था नाराज
पुलिस ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राचीन श्री राम जानकी मठ की जमीन पर रामप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने वर्षों से कब्जा कर रखा था, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था. मामले को लेकर मठ कमेटी ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ मठ की जमीन को बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया.
1 कट्ठा जमीन पर था कब्जा
मठ कमेटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद ने बताया कि साल 1972 में ठगन दास ने अपनी 7 कट्ठा जमीन मठ दान कर दी थी, लेकिन कुछ वर्षों से मठ के एक कट्ठा जमीन पर रामप्रीत सिंह ने कब्जा कर लिया था. अयोध्या प्रसाद ने आगे बताया कि हमने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई. पूरी जांच पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि यह जमीन मठ की ही है. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस दौरान किसी तरह का दंगा फसाद नहीं हुआ. पुलिस बल की तैनाती में यह कार्य आसानी से निपट गया.
Reporter:- Manitosh Kumar
ये भी पढ़ें- 4 शिक्षक...8 छात्र, ये है बेतिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की पढ़ाई का हाल