गोपालगंज: Thawe Durga Temple: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के पहले दिन ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर (Thawe Durga Temple) परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है. आज सुबह से ही गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे मंदिर में भक्त पंक्ति में खड़े होकर मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गूंज रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 3 बजे से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि थावे दुर्गा मंदिर में आज नवरात्र के पहले दिन सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ हुई है. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे. इंतजार करते वक्त वे जयकारा लगा रहे थे. वहीं 3 बजे मंदिर के गेट खुलने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंक्तियों में कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन करते दिखे. 


श्रद्धालुओं की भीड़ होने की वजह से थावे दुर्गा मंदिर परिसर में लगाए गए कैमरों से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में लगाए गए मॉनिटर से कैमरों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई. इसके अलावा मंदिर के गर्भ गृह और भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त संख्या में कैमरे लगे दिख रहे है. 


शारदीय नवरात्रि तिथि ( Navratri 2022 date)


26 सितंबर 2022: प्रतिपदा (मां शैलपुत्री)
27 सितंबर 2022: द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी)
28 सितंबर 2022: तृतीया (मां चंद्रघंटा)
29 सितंबर 2022: चतुर्थी (मां कुष्मांडा)
30 सितंबर 2022: पंचमी (मां स्कंदमाता)
01 अक्टूबर 2022: षष्ठी (मां कात्यायनी)
02 अक्टूबर 2022: सप्तमी (मां कालरात्रि)
03 अक्टूबर 2022: अष्टमी (मां महागौरी)
04 अक्टूबर 2022: नवमी (मां सिद्धिदात्री)
05 अक्टूबर 2022: दशमी (मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन)
(इनपुट-मदेश तिवारी)


यह भी पढ़े- Navratri Special: नवरात्रि के 9 दिन बिहार के इन मंदिरों में करें दर्शन, सब कष्ट होंगे दूर