मुजफ्फरपुर : सावन के इस महीने में जितनी आस्था लोगों की बाबा बैद्यनाथ धाम के मंदिर में है, उतनी ही आस्था उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में भी है. यहां भी कांवड़िये बाबा गरीबनाथ को जलार्पण करने के लिए कांवड़ लेकर आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे से निपटने के लिए बुलाई गई है NDRF की टीम 
वहीं इस बाबा गरीबनाथ के मंदिर प्रांगण में एक शाहू पोखर भी है. जहां पर कांवड़िये रूकते और स्नान करते हैं और फिर बाबा को जलार्पण करते हैं. इस पोखर में एक माह में दो हादसे के बाद कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर शहर के बीचों-बीच स्थित इस शाहू पोखर पर NDRF की टीम को तैनात किया गया है. पटना से आई NDRF की टीम ने किसी भी हादसे से निपटने के लिए यहां मॉक ड्रिल किया है.


ये भी पढ़ें- गांव की नदी की हालत देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी


NDRF के 8 जवानों की टीम है यहां तैनात
बता दें कि शाहू पोखर मंदिर प्रांगण में स्थित है, जहां पर कांवड़ियों का ठहराव होता है और कांवड़िया इस पोखर में स्नान कर बाबा पर जल चढ़ाने जाते हैं. इस पोखर में किसी भी तरह का हादसा न हो इसके लिए NDRF की टीम को तैनात किया गया है. 9 NDRF बिहटा पटना के एसआई सत्यवीर सिंह ने कहा कि शाहू पोखर में गहराई ज्यादा होने से श्रद्धालु स्नान करेंगे. ऐसे में कोई हादसा ना हो इसलिए उनको सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनकी तैनाती की गई है. इसके लिए 8 जवानों की यहां तैनाती की गई है.


मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला : स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात


मुजफ्फरपुर में आज से श्रावणी मेला की शुरुआत हो गई है. करीब दो साल बाद लगने वाले इस मेले को लेकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.


दो साल बाद लगने वाले इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए फकुली से लेकर गरीबनाथ मंदिर तक 22 मेडिकल कैम्प लगाए गए हैं, सभी में डॉक्टरों और ANM की तैनाती की गई है. वहीं जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सुरक्षा को लेकर बताया कि 500 से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं 2000 पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त कांवड़िया पथ को वन-वे किया गया है और शहर में बेरीकेडिंग की गई है. साथ ही सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है.