गांव की नदी की हालत देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1261669

गांव की नदी की हालत देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी

प्रदेश सरकार जल जीवन हरियाली को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. वहीं कई तालाबों को अमृत सरोवर योजना से विकसित किया जा रहा है और सैकड़ों गांव को जोड़ने वाली नदी सूखी पड़ी हुई है. जिसे देख बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भावुक बातें कहीं हैं. 

गांव की नदी की हालत देख भावुक हुए पंकज त्रिपाठी

गोपालगंज: प्रदेश सरकार जल जीवन हरियाली को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. जल संचय को लेकर कुवें तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. वहीं कई तालाबों को अमृत सरोवर योजना से विकसित किया जा रहा है. वहीं सैकड़ो गांव को जोड़ने वाली नदी सूखी पड़ी हुई है, जिसे शुरू करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भावुक बातें कहीं है. 

किसानों के लिए बनी सिंचाई की समस्या
जिले के सदर प्रखण्ड के हीरा पाकड़ गंडक नदी से निकलकर सोनपुर कर समीप गंगा नदी में मिलने वाली छाड़ी गंडक नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. वर्ष 2001 में नदी के मुहाने को बंद कर दिया गया, तबसे नदी सूखी पड़ी है. तीन जिले गोपालगंज, सिवान और छपरा के दर्जनों प्रखंडों के किसान नदी के मुहाने बंद होने से प्रभावित हुए हैं. किसानों के सामने सिंचाई की समस्या बनी हुई है. तो वहीं जल जीव समाप्त हो चुके हैं. नदी की जमीन पर लोग अतिक्रमण कर घर बना रहे हैं. प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब छाड़ी नदी अपने अस्तित्व को लेकर लड़ाई लड़ रही है.

इस नदी का जिक्र जीवनी में कर चुके पंकज 
जिले के बरौली प्रखंड के बेलसंड निवासी बॉलीबुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी छुट्टियों में अपने गांव आये थे. पंकज त्रिपाठी ने नदी में घूमते हुए कहा कि ये वहीं नदी है, जिसका जिक्र मैं अपने जीवनी व साक्षात्कार में करता हूं. यह नदी अब मेरे अंदर ज्यादा और जमीन पर कम बहती है. उम्मीद है कि लोग समाज जागरूक होगा और फिर से इस नदी में पानी का प्रवाह शुरू होगा. 

'पंकज त्रिपाठी है जिले के धरोहर'
वहीं गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बॉलीबुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस जिले के धरोहर है. उन्होनें छाड़ी नदी को लेकर मैसेज दिया है. नदी के मुहाने खोलने को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है. साथ ही नदी के जमीन को अतिक्रमणों को खाली कराया जा रहा है. 
(Report- Madesh Tiwari) 

यह भी पढ़े- भोजपुरः अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को दिया अंजाम, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

Trending news