रामनगर में जेडीयू नेता व पूर्व पार्षद के पुत्र मौत मामले में नया मोड़, संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर नहर में शव फेंकें
शेख गुड्डू जेडीयू के प्रदेश श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव हैं. उन्हीं के लड़के सुफियान की मौत हुई है. इस मामले में शेख़ गुड्डू ने एक आवेदन देकर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.
बगहा: रामनगर में पूर्व पार्षद व जेडीयू नेता के पुत्र की संदिग्ध हालात में हुए मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इस संदर्भ में मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को नामज़द के साथ दो अज्ञात लोगो पर FIR दर्ज की है.
बता दें कि शेख गुड्डू जेडीयू के प्रदेश श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव हैं. उन्हीं के लड़के सुफियान की मौत हुई है. इस मामले में शेख़ गुड्डू ने एक आवेदन देकर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. थाना में पुलिस को दिए गए आवेदन में शेख गुड्डू ने लिखा है कि बुधवार को 12 बजे दिन में सुफियान के मोबाइल पर कॉल कर अज्ञात लोगों द्वरा बुलाया गया. डेढ़ बजे मेरे मोबाइल 7761944242 पर कॉल आया और कहा गया कि मेरे बेटे का शव पिपरिया साइफन के पास पड़ा है.
ग्रामीणों के साथ जाने पर काफी खोजबीन पर उसकी लाश दोन नहर साइफन से बरामद हुई. शरीर को देखने से प्रतीत हुआ कि उसका मुंह दबाकर हत्या की गई है. वहां से विपरीत दिशा में उसका जीन्स टीशर्ट तीन सौ मीटर दूर बरामद हुआ. इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर आमिर, साहिल सोनी, फैसल रेजा, विकास कुमार सहित अन्य दो अज्ञात व्यक्ति पर FIR दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है.
बता दें कि ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान आनंन फानन में युवक को PHC रामनगर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां युवक का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सकें लिहाज़ा पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतज़ार है. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है और स्थिति तनावपूर्ण भी बनी हुई है.
इनपुट- इमरान अजीजी
ये भी पढ़िए- 10 जून के बाद चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत, चारों ओर से होगी धन की वर्षा