मुजफ्फरपुर: बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं नेपाल से आने वाली बाग़मती नदी की वजह से मुजफ्फरपुर का औराई प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. औराई के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है. जिससे लोग ऊंचे स्थानों और सड़को पर समय काट रहे हैं. वहीं पितौझिया इलाके में सैंकड़ो लोग बेघर हो गये हैं. ऐसे में उनके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से एक सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. जहां सभी पीड़ितों के लिए भोजन बनाया जा रहा है,लेकिन वहां बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था कम पड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई ऐसे बाढ़ पीड़ित हैं जिनके परिजनों को बाढ़ के कई दिन बीत जाने के बाद भी भोजन नसीब नहीं हुआ है. जो खुद का भोजन बनाकर किसी तरह सड़क पर अपनी जिंदगी काट रहे हैं. लोगों ने खुलकर कहा कि हम लोग खुद जलावन जुटा कर सड़क पर ही चूल्हा जलाकर अपना भोजन बना रहे हैं. सरकार की ओर से अब तक नहीं उसे कोई राशन पानी मिला है और ना ही एक प्लास्टिक तक उन्हें नसीब हुई है. हालांकि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विशेष मेडिकल कैम्प भी लगाए गए है.जहां से उन्हें दवा जरूर मिली है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: हाथ में हथियार लेकर बार बालाओं के साथ कर रहा था डांस, अचानक चली गोली और फिर...


वही आपदा प्रबंधन के ADM मनोज कुमार ने कहा इस तरह की शिकायत मिली है और जांच कराई जा रही है. जांच के लिए एक डिप्टी कलेक्टर,दो प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टर सहित कई अधिकारी घूम घूम कर देख रहे हैं और इसका निवारण किया जाएगा. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुधार किया जाएगा.


इनपुट - मणितोष कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!