वैशाली लोक सभा चुनाव लड़ सकते साहेबगंज के विधायक राजू सिंह, कहा- टिकट मिली तो जीत हासिल कर दिखाएंगे
Bihar News: विधायक राजू सिंह ने कहा वह एक औपचारिक मुलाकात थी और हर लोगो को चुनाव लड़ने की इक्षा होती है,मेरी भी इच्छा है कि वैशाली से चुनाव लरु और लोगो की भी मांग है. उसमें तो पार्टी को विचार करना है.
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से एनडीए विधायक राजू सिंह का LJP रामबिलास के प्रमुख चिराग पासवान से मिलने के बाद LJP के टिकट पर वैशाली लोक सभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. कयास लगाए जा रहे हैं वैशाली लोक सभा से साहेबगंज के विधायक राजू सिंह को LJP से टिकट मिल सकता है.
हालांकि साहेबगंज के विधायक राजू सिंह ने कहा कि चिराग पासवान से एक औपचारिक मुलाकात हुई है और वे एनडीए गठबंधन में शामिल हुए हैं. इसलिए वे बधाई देने के लिए मुलाकात करने गए हैं और चुनाव का समय इसलिए लोग इसे चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं. विधायक राजू सिंह ने कहा वह एक औपचारिक मुलाकात थी और हर लोगो को चुनाव लड़ने की इक्षा होती है,मेरी भी इच्छा है कि वैशाली से चुनाव लरु और लोगो की भी मांग है. उसमें तो पार्टी को विचार करना है.
साथ ही विधायक राजू सिंह ने कहा कि पार्टी अगर मुझे इस लायक समझेगी और टिकट देती है तो जरूर चुनाव लडूंगा. यही जनता का भी डिमांड है, आपको बता दें कि वर्तमान में वैशाली लोक सभा से एमएलसी दिनेश सिंह की पत्नी वीना देवी सांसद है और एलजेपी पार्टी का बंटवारा होने के बाद LJP पारस गुट में शामिल हो गए थे.
इनपुट- मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- Nag Panchami 2023: आपकी राशि में है सर्प दोष, तो नाग पंचमी पर ऐसे पाएं मुक्ति