गोपालगंज में तबाही का मंजर! बाढ़ के साए में जी रहे लोग
गांव में जाने का रास्ता बंद हो गया है. ऐसे में नाव ही एक मात्र साधन है लेकिन पर्याप्त नाव नहीं होने की वजह से गांव के सैकड़ों लोग अभी भी पानी से घिरे हुए हैं.
Gopalganj: गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते सदर प्रखंड के रामपुर टेनग्राही पंचायत के 5 गांव प्रभावित हैं. इसमें रजवाही गांव पूरी तरह से बाढ़ (Bihar Flood) के पानी से घिर गया है. वहीं, मांझा प्रखंड के गौसिया में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. इस गांव में जाने का रास्ता बंद हो गया है. ऐसे में नाव ही एक मात्र साधन है लेकिन पर्याप्त नाव नहीं होने की वजह से गांव के सैकड़ों लोग अभी भी पानी से घिरे हुए हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक, उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली है. गांव में जाने का साधन नहीं है. वे सड़क के किनारे टेंट बना कर रहे हैं. जो झोपड़ी बनाई गई थी वह भी पानी में डूब गई है. इन्हें रहने के साथ खाना खाने और खाना बनाने का भी संकट है.
ये भी पढ़ें- पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत, पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
इसी क्रम में मेहदियां गांव निवासी बाढ़ पीड़ित आनंदी लाल शर्मा बताती हैं, 'गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. ग्रामीण नहर के बांध पर प्लास्टिक टांगकर रह रहे हैं. खाने-पीने की कोई व्यवस्था नही है. ऐसे में मवेशियों के लिए चारे की समस्या है, जिसके लिए जान जोखिम में डालकर पानी मे पैदल जाना पड़ता है. पानी में से घास काटकर लाते है ताकि मवेशियों को खिला सके.'
इधर, मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को हर संभव मदद की जाएगी. 'तटबन्धों के अंदर जो लोग बसे हुए हैं, उन्हें बाहर आने की अपील की जा रही है.'
(इनपुट- मदहेश)