Motihari: मोतिहारी पुलिस ने दो लाख के इनामी अपराधी को मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी सुधीर कुशवाहा पर  NIA के द्वारा दो लाख का इनाम घोषित किया गया था. उस पर जाली नोट, बम प्लांट और इंडो नेपाल बार्डर पर स्लिपर सेल तैयार करने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ISI का एजेंट
NIA के मोस्ट वान्टेड अपराधी सुधीर कुशवाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुधीर कुशवाहा ISI का एजेंट है. पुलिस ने बताया कि सुधीर कुशवाहा के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उस मोबाइल फोन की जांच में कुछ भी नहीं मिला है. फोन से सारा डाटा डिलिट किया जा चुका है. हालांकि उसके दूसरे मोबाइल फोन से लगभग 50 संदिग्ध नंबर पुलिस को मिले. ये नंबर दुबई, चीन और मलेशिया के हैं जिसके बारे में एजेंसी जांच में लगी हुई है. वहीं, पुलिस ने एंड्रॉयड मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी है. 


जाली भारतीय रुपये का काम किया करता था
ज्ञात जानकारी के अनुसार वह नेपाल के बीरगंज में कोयला के कारोबार की आड़ में जाली भारतीय रुपये का काम किया करता था. इसके अलावा वो इंडो नेपाल बार्डर पर ISI के स्लिपर सेल तैयार करने का भी काम करता था. सुधीर घोड़ासहन गांव का रहने वाला है. 


आईबी, RAW,एसएसबी, एनआईए ने की पूछताछ शुरू
इस मामले में सुधीर की मां और भाई से पूछने पर उन्होंने बताया कि सुधीर जाली नोटों के कारोबार से जुड़ा हुआ था. हालांकि उन्होंने उसे ISI एजेंट मनाने से इंकार दिया है. सुधीर पर दिल्ली में भी पचास लाख रुपये के जाली नोट का मामला दर्ज है. इसके अलावा मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे ट्रैक पर कुकर बम प्लांट मामले में भी NIA को काफी लंबे समय से तलाश थी. सुधीर की गिरफ्तारी के बाद से आईबी, RAW,एसएसबी, एनआईए ने पूछताछ शुरू कर दी.


ये भी पढ़िये: खनन माफिया के खिलाफ पटना पुलिस को बड़ी सफलता, 50 पोकलेन मशीन की जब्त