बिहार के खिलाड़ी खेलते हैं पैरालंपिक! शरद कुमार की पूरी कहानी जान लीजिए
Sharad Kumar Profile: पैरा ऊंची कूद के खिलाड़ी शरद कुमार बिहार के रहने वाले हैं. वह राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक जीता है. वहीं, शरद के यूक्रेनी कोच अपने शिष्य की पैरालंपिक उपलब्धि के बारे में सुनकर बेहद खुश हैं.
Paralympics 2024: बिहार भले ही गरीब राज्यों की लिस्ट में आता है, लेकिन यहां प्रतिभाओं की कभी नहीं है. राजनीति से लेकर खेल तक यहां के लोगों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. बस एक मौके का इंतजार रहता है, जिसे मिलता है. वह अपना परचम लहरा देता है. अकसर देखा जाता है कि बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक जैसे प्रतियोगिता में ना के बराबर देखने मिलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अभी पेरिस में पैरालंपिक चल रहा है. इसमें बिहार के लाल ने अपनी प्रतिभा लोहा मनवाया है. आइए शरद कुमार के बारे में जानते हैं.
शरद कुमार ने खार्कीव में येवहेन से ट्रेनिंग ली
32 साल के शरद कुमार ने 1.88 मीटर की कोशिश से T63 वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. शरद कुमार ने करीब 3 साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता था. दरअसल, T63 वर्ग एकल घुटने या घुटने से ऊपर के अंग में कमजोरी वाले खिलाड़ियों के लिए है. साल 2017 से लेकर 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीतने तक शरद कुमार ने खार्कीव में येवहेन से ट्रेनिंग ली थी.
यह भी पढ़ें:Bihar Transfer-Posting: पांच IG, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट
शरद कुमार का बिहार कनेक्शन जानिए
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले शरद को स्थानीय उन्मूलन अभियान के दौरान नकली पोलियो दवा की वजह से बाएं पैर में लकवा मार गया था. शरद कुमार एशियाई पैरा खेलों (2014 और 2018) के ऊंची कूद के दोहरे चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप (2019) के सिल्वर मेडल विजेता हैं. देश की राजधानी दिल्ली के फेमस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से शरत कुमार ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की है. शरद कुमार को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह की कुंडली में 3 शादियों का योग, आचार्य मदन मोहन ने कर दी ये भविष्यवाणी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!