Bihar Transfer-Posting: पांच IG, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2415443

Bihar Transfer-Posting: पांच IG, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

Bihar Transfer-Posting: विकास कुमार को बेगूसराय रेंज का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है जबकि बाबू राम को तिरहुत रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है.आदेश में कहा गया है कि नीलेश कुमार सारण क्षेत्र के नए डीआईजी होंगे और राशिद ज़मां को पटना का नया डीआईजी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.

बिहार में 5 आईजी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (File Photo)

Bihar Transfer-Posting: बिहार सरकार ने पांच महानिरीक्षकों (IG) समेत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है.बिहार के गृह विभाग की ओर से बुधवार देर शाम जारी एक बयान के अनुसार, शालीन (IPS-2001 बैच) को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) का आईजी बनाया गया है, जबकि राकेश राठी (IPS-2002 बैच) को आईजी (Training) के पद पर नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि विनय कुमार को आईजी (Headquarters) नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि शिवदीप वामनराव को आईजी (पूर्णिया रेंज) नियुक्त किया गया है.

  1. बिहार सशस्त्र पुलिस बल (BSAP) की जिम्मेदारी आईजी (IG) अधिकारी शालिन को दी गई है. इन्हें ही आईजी स्पेशल टास्क फोर्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.
    आईजी प्रशिक्षण आईजी मुख्यालय राकेश राठी को बनाया गया.
    दरभंगा रेंज का आईजी (IG) की अहम जिम्मेदारी आईजी प्रशिक्षण राजेश कुमार को मिली है.
    आईजी मुख्यालय आईजी सुरक्षा विनय कुमार को बनाया गया. साथ ही आईजी सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली.
    पूर्णिया रेंज का आईजी आईजी तिरहुत रेंज शिवदीप वामन राव लांडे को बनाया गया.
    2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज को एसपी और सहायक निदेशक सिविल डिफेंस की जिम्मेदारी मिली है.
    बेगूसराय रेंज का डीआईजी पूर्णिया डीआईजी विकास कुमार को बनाया गया.
    तिरहुत रेंज का डीआईजी (DIG) साल 2006 बैच के दरभंगा रेंज डीआईजी (DIG) बाबूराम को बनाया गया है.
    डीआईजी सुरक्षा विशेष शाखा की जिम्मेदारी 2010 बैच के अधिकारी एससीआरबी डीआईजी दीपक वर्णवाल को दी गई है.
    डीआईजी सारण रेंज की जिम्मेदारी 2010 बैच के अधिकारी डीआईजी प्रशासन नीलेश कुमार को दी गई है.
    डीआईजी एससीआरबी को डीआईजी सुरक्षा विशेष शाखा अभय कुमार लाल को बनाया गया है.
    डीआईजी प्रशासन की जिम्मेदारी 2010 बैच के अधिकारी राशिद जमां को दी गई है. 
    एआईजी प्रशिक्षण 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय प्रसाद को बनाया गया.
    एसपी ईआरएसएस की जिम्मेदारी साल 2014 बैच के एसपी रैंक के अधिकारी दयाशंकर को मिली है.

TAGS

Trending news