मुजफ्फरपुर: बेतिया में विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की कोर्ट में पेशी पर ग्रहण लग गया है. बता दें कि 27 जून को मझौलिया थाना कांड संख्या 737/20 में उसकी पेशी होनी थी, लेकिन वो इस बार नहीं हो पाई. इधर, कोर्ट ने भी पेशी की तारीख बढ़ा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि इस मामले में अभी तक बेतिया एसपी अमरकेश डी और बेतिया कोर्ट के डीपीओ उमेश कुमार विश्वास किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. साथ कल तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को ले बेतिया कोर्ट आ रही है. मझौलिया थाना कांड संख्या 737/20 में मनीष कश्यप के वकील ने केश ऑफ रिमांड के लिए कोर्ट में प्रेयर किया था.


जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रोडक्शन वारंट मदुरई कोर्ट समेत जेल प्रशासन को भेजा था, लेकिन अभी तक तमिलनाडु पुलिस के तरफ से बेतिया पुलिस को इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. कोर्ट के डीपीओ को किसी तरह की जानकारी है कि कल मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में फिजिकल पेशी होंगी. बहरहाल बेतिया एसपी अमरकेश डी और डीपीओ उमेश कुमार विश्वास की मानें तो फिलहाल कल की मनीष कश्यप की पेशी पर ग्रहण लग गया है.


इनपुट- धनंजय


ये भी पढ़िए-  टेरर फंडिंग मामले में NIA की रेड, मगध जोन के इस इलाके में छापेमारी जारी