Bihar Crime News: रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला, नालंदा में भी बड़ा कांड, देखें अपराध की सनसनीखेज वारदातें
Bihar Crime News: बेगूसराय में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला करते हुए जमकर पीटा. इसी तरह से नालंदा में अज्ञात हमलवारों ने घर जा रहे युवक को गोली मार दी.
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधिक घटनाओं में लगाम नहीं लग पा रही है. इसको लेकर नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं. एक बार फिर से प्रदेश में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बेगूसराय में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को जमकर पीटा. उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधियों के द्वारा एक व्यवसाई की पिटाई की जा रही है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज सोनार पट्टी की है.
पीड़ित व्यवसाई अमन कुमार ने बताया की स्थानीय रंगदारों तिरो उर्फ कारी पासवान सहित अन्य लोगों के द्वारा पूजा के क्रम में उनसे खर्चा पानी के लिए रंगदारी मांगी जा रही थी. लेकिन अमन कुमार ने रंगदारी देने से साफ मना कर दिया. इसी से आक्रोशित होकर आरोपियों ने उन्हें उस वक्त पकड़ लिया जब वह बाइक से अपने दुकान से घर जा रहे थे और सुनसान गली में ले जाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद सारे अपराधी मौके से फरार हो गए. पीड़ित व्यवसाई अमन कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनकी सोने की चेन एवं दो अंगूठी भी छीन ली है और मौके से फरार हो गए हैं. फिलहाल व्यवसाई के द्वारा नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Begusarai: रंगदारी के चक्कर में हो गई पिटाई, अब हवालात में कटेगी जिंदगी, जानें मामला
इसी तरह से सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में भी अपराधियों के हौंसले बढ़े हुए हैं. यहां सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले के पुल के पास अज्ञात हमलवारों ने घर जा रहे युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दिवाकर कुमार ने खुद गोली लगने की सूचना अपने रिश्तेदारों को दी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक दिवाकर कुमार अपने दोस्त के घर से अपने घर हवीवपुरा की ओर जा रहा था. तभी आशानगर पुल के पास पूर्व से घात लगाए हमलावरों ने युवक को देखते ही उसके ऊपर गोली चला दी. गनीमत यह रही गोली युवक के जंग में लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया. घटना के पीछे पूर्व के विवाद की बात सामने आ रही है. डेढ़ माह पूर्व इसी इलाके के मिथिलेश पासवान से किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी थी. इस वक्त जान से मारने की भी धमकी दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी नुरुल हक जख्मी से पूछताछ करने हेतु सदर अस्पताल पहुंचे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!