क्या नालंदा में हिंदू पर्व के लिए अलग कानून बना है? BJP MLA ने अधिकारियों को दी धमकी
BJP MLA Dr Sunil News: बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने अपने ही सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने हिंदू पर्व पर प्रशासन के रवैए को दुर्भावना पूर्ण बताया. साथ ही कहा कि क्या नालंदा ने हिंदू पर्व को लेकर कोई अलग कानून है, अगर कोई कानून है तो हमें भी बताएं. हम भी सरकार का हिस्सा हैं.
BJP MLA Dr Sunil: हिंदू पर्व बनान को लेकर बीजेपी विधायक (BJP MLA Dr Sunil) ने अपने ही सरकार के प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नालंदा जिले में बिहार शरीफ विधानसभा के बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिंदू पर्वों के आयोजन में प्रशासन की तरफ से उत्पीड़न किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य हिंदू समुदाय को उनके धार्मिक उत्सवों से वंचित करना है.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा कि गणेश पूजा के दौरान भी शोभा यात्रा निकालने से प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उनके हस्तक्षेप के बाद यह संभव हो सका. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की तरफ से शोभायात्रा और पंडाल निर्माण में बाधा डाली जा रही है, जो हिंदू समुदाय के अधिकारों का हनन है. बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रशासन के रवैये से लगाता है कि क्या नालंदा में हिंदू त्योहार मानने के लिए अलग कानून बना है, अगर बना है तो हमें भी बता दें.
उन्होंने (MLA Dr Sunil) बताया कि थानेदार की तरफ से पंडालों में जाकर लोगों को धमकाया जा रहा है. बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने चेतावनी दिया कि अगर प्रशासन इस तरह की स्थिति को बनाए रखता है तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने हिंदू समुदाय को निर्भीक होकर त्योहार मनाने का आवाह्नन किया और कहा कि उनका विधायक उनके साथ खड़ा है.
यह भी पढ़ें:'झारखंड में युवाओं के टूट रहे सपने',पेपर लीक पर मुंडा के बयान ने सियासत को हिला डाला
अब समझने वाली बात ये है कि यह मामला नालंदा जिला प्रशासन और बीजेपी विधायक के बीच तनाव को दर्शाता है. जहां विधायक ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाई है. इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक और जिला प्रशासन के बीच किसी भी मुद्दे को लेकर तालमेल ठीक से नहीं बैठ रहा है.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ें:जन सुराज के झंडे पर गांधी-अंबेडकर दोनों होंगे! जानें प्रशांत किशोर कब जारी करेंगे
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!