Nalanda Double Murder News: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां डबल मर्डर होने से पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है, लोग दहशत में हैं. यहां बेरहमी से पति-पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया गया है. ये पूरा मामला नालंदा के छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव का है. जहां एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है. यहां एक पति-पत्नी की हत्या कर उनके शव को जला दिया गया है. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: गोल्ड वाला बिस्कुट देखकर भौंचक रह गई पुलिस, कस्टम विभाग भी परेशान, आखिर ये कैसे हुआ?


मृतकों की पहचान विजय प्रसाद 54 वर्षीय और उनकी पत्नी कांति देवी 50 वर्षीय के रूप में की गई है. घटना के बारे में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि वह अपने घर से सुबह पैदल दूसरे मकान में पहुंचा, जहां माता-पिता रह रहे थे.


मकान के अंदर जाते ही विपिन ने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था. जैसे ही घर के अंदर गया तो देखा कि मम्मी-पापा आग की लपट में थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण को लेकर बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें: पटना, नालंदा, सिवान, बेतिया की हवा हुई जहरीली, लोग मास्क लगाकर बाहर निकलने को मजबूर


छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. फॉरेंसिक जांच होने के बाद ही घटना के संबंध में बताया जा सकता है. 


इनपुट - ऋषिकेश कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!