Nalanda Road Accident: बाजार से जा रहे थे घर, तभी टेंपो को गाड़ी ने मारी टक्कर, 3 की मौत
Nalanda Road Accident: नालंदा जिले में बीती शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी टेम्पो में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके की है.
Road Accident In Nalanda: बिहार के नालंदा जिले में एक भयानक हादसा हो गया. बीती रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के खेतलपुरा गांव के पास हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.
हाईवे ट्रक ने खेतलपुरा गांव के पास यात्रियों से भरी टेंपो में ठोकर मार दी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरबहदा बाजार से सभी यात्री काम करके टेंपो पर सवार होकर अपने गांव बरनौसा जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाईवे ट्रक ने खेतलपुरा गांव के पास यात्रियों से भरी टेंपो में ठोकर मार दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में चीख पुकार मच गई.
तीन लोग गंभीर हालत में पावापुरी बीम्स रेफर
घटना की जानकारी मिलने पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए राजगीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से तीन लोगों को गंभीर हालत में पावापुरी बीम्स रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ेंतेजस्वी यादव की प्रेशर पॉलिटिक्स, बिहार में टूटने के कगार पर 'इंडी' अलायंस
मृतकों में दिलीप कुमार, बिंदी प्रसाद और एक महिला
बताया जा रहा है कि इस भयानक हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मृतकों की पहचान दिलीप कुमार, बिंदी प्रसाद और एक महिला शामिल है. घटना के बाद हाईवा ट्रक भागने में सफल रहा.
रिपोर्ट: ऋषिकेश
यह भी पढ़ेंPK Vanity Van: 5 स्टार वैनिटी वैन के चक्कर में फंसते जा रहे प्रशांत किशोर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!