Nalanda News: इंडिया महिला हॉकी टीम ने किया राजगीर भ्रमण, ग्लास ब्रिज पर खूब की मस्ती, देखें तस्वीरें
Nalanda News: नालंदा की धरती पर पहली बार हो रही एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारतीय टीम राजगीर पहुंच चुकी है.
एशियन महिला हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने आज (बुधवार, 6 नवंबर) राजगीर भ्रमण किया. इस दौरान पूरी टीम राजगीर में बने ग्लास ब्रिज को देखने भी पहुंची.
यहां पूरी टीम ने काफी मस्ती की और तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. अब तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
इस टीम में सलीमा टेटे को कप्तान तो वहीं नवनीत कौर को टीम उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
बता दें कि टीम सोमवार (4 नवंबर) को बिहार पहुंची थी. टीम को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में ठहराया गया है.
खिलाड़ियों ने मंगलवार को नवनिर्मित स्टेडियम में समय बिताया और अभ्यास में समय बिताया.
इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड जैसी एशिया की शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं.
11 नवंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पहला मैच जापान और दक्षिण कोरिया के बीच होगा.