Nalanda: नालंदा में टेंट संचालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के इंदौत गांव में टेंट संचालक की पत्थर से हत्या कर उसके शव को शौचालय में दफना दिया गया था. पुलिस ने हत्या को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके बताए गए जगह से शव को बरामद कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि दामोदर पुर गांव में संतोष प्रसाद का अपना टेंट का काम था. विक्कू चौधरी किसी बहाने संतोष प्रसाद और उनके पुत्र रोहित कुमार को उसके गांव दामोदर से अपने साथ ले गया. रास्ते में इंदौत गांव में रात का बहाना बनाकर पिता पुत्र को मछली के साथ शराब पिलाया. आधी रात के बाद विक्कू चौधरी ने पिता संतोष प्रसाद की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर उसके शव को जगलाल चौधरी के घर में बने शौचालय में दफना दिया.


मृतक के भाई ने बताया कि बेटे ने जब अपने पिता की खोजबीन की तो विक्कू चौधरी ने पिता संतोष प्रसाद को एकंगरसराय जाने की बात कही. इसके बाद रोहित कुमार को अपने साथ ले गया और सुनसान इलाके में उसका भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान वह किसी तरह से जान बचाकर भाग गया. 


यह भी पढ़ें:'17 महीने का तेजस्वी समर्पण', राजद ने जारी किया कामों की लिस्ट, एक क्लिक में देखें


इन्दौत गांव की सड़कों पर रोहित को नग्न अवस्था में घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद रोहित कुमार ने पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने विक्कू चौधरी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया तो उसे सारी कहानी बताई. विक्कू चौधरी 15 सितंबर की रात में घटना को अंजाम दिया और परिजनों को विश्वकर्मा पूजा के दिन जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस शौचालय से शव को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया है.


रिपोर्ट:ऋषिकेश


यह भी पढ़ें:टुनटुन यादव ने मंच पर गाया रखले बानी नईहर में ब्रांड अहिरान के गाना,होने लगी फायरिंग


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!