Nalanda: सोशल मीडिया का दौर चल रहा है. आज हर किसी के हाथों में मोबाइल फोन है. फोन में सोशल मीडिया एप्प हैं, जिनसे दूर बैठे लोगों से दोस्ती की जा सकती है. सोशल मीडिया पर ही कुछ लोगों को एक दूसरे से दोस्ती होते ही धीरे-धीरे प्यार हो जाता है. मामला बहुत आगे बढ़ जाता है, कुछ मामले ऐसे आते हैं जो बेहद हैरान करने वाले होते हैं. जैसे अब बिहार के नालंदा जिले का ही ये मामला देख लीजिए. जहां एक युवती को एक युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार होता है, फिर दोनों शादी करते हैं. दो ही दिन बाद अलग हो जाते हैं. विवाद इतना बढ़ता है कि युवती पुलिस थाने पहुंच जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवती ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर 5 महीनों से युवक से उसकी दोस्ती थी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. युवती ने बताया कि 20 अक्टूबर, 2024 दिन रविवार को दोनों ने दिल्ली के किसी मंदिर में शादी रची ली. शादी करने के बाद दोनों घर वापस लौट आए. 22 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार को ट्रेन से युवक और युवती बिहारशरीफ लौटे. हालांकि, 2 ही दिन में प्रेमी-प्रेमिका से पति पत्नी बने दोनों लग हो गए.


लड़की ने बताया कि वह नालंदा जिले के हरनौत की रहने वाली है. वहीं, युवक शेखपुरा जिले के रहने वाला है. युवती पुलिस को बताया कि प्रेमी अपने घर ले जाने की बात कहकर युवती को शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में ही छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद युवती ने हरनौत थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें:फिल्मों में हीरो बने या विलेन! बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए प्रक्रिया


हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालीब अंसारी के अनुसार, लड़की के परिवार वालों से बात हो गई है. गांव में रहने वाला परिवार आएगा और युवती को लेकर जाएगा. वहीं, युवक के बारे में जानकरी लगाई जा रही है. दिल्ली से भागकर दोनों यहां आये है.


यह भी पढ़ें:दरभंगा के हवाई यात्री ध्यान दें! उड़ान योजना में 10 साल का विस्तार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!