Bihar Crime: जमीन विवाद में महिला के साथ जमकर मारपीट, धारदार हथियार से कई बार वार, हुई मौत
Nawada Crime News: बिहार के नवादा में जमीन के विवाद में महिला की शरीर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किया गया है. जिससे महिला की मौत हो गई है. महादलित की हत्या के बाद से इलाका में सनसनी मची हुई है.
Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां जमीन के विवाद में एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई है. इसी दौरान धारदार हथियार से महिला के शरीर और पैर पर कई बार वार भी किया गया है. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. महिला मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के मुरैना गांव के विनोद चौधरी की पत्नी 46 वर्षीय कलावंती देवी के रूप में की गई है. मृतका के पति विनोद चौधरी ने बताया कि जमीन का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है. कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन छोड़ देने के लिए कहा जा रहा था और पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दिल्ली से समस्तीपुर जा रही थी गर्भवती
शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार
आज 5 से 6 की संख्या में आए लोगों के द्वारा मेरी पत्नी की हत्या कर दी गई है. मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला की शरीर पर कई जगह पर धारदार हथियार से वार की गई है.
ये भी पढ़ें: Arrah:बहन की डोली उठने से पहले उठ गई भाई की अर्थी, जानें कैसे खुशियों में पसरा मातम?
महादलित की हत्या के बाद इलाके में सनसनी
इस पूरी घटना के बाद मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी एसाआई पिंकी कुमारी ने बताया कि धारदार हथियार से महिला के शरीर पर कई बार वार किया गया है. जिससे महिला की मौत हो गई है. आगे मामला की जांच की जा रही है. महादलित की हत्या के बाद इलाका में सनसनी मची हुई है. पुलिस टीम के द्वारा छापामारी भी की जा रही है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इनपुट - यशवंत सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!