Nawada Lok Sabha Election 2024: BJP प्रत्याशी विवेक ठाकुर पर नहीं कोई भी आपराधिक मामला, दिलचस्प होगा मुकाबला
Nawada News: बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं. वे राजधानी पटना के रहने वाले हैं. पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र हैं.
नवादाः Nawada News: बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर वर्तमान में राज्यसभा के सांसद हैं. वे राजधानी पटना के रहने वाले हैं. पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. वे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र हैं. नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्होंने जो शपथ पत्र दायर किया है, उसके अनुसार उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड नई दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की है. वे कुल 2,85,43,552.36 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने कुल 70,94,014.00 रुपये का ऋण ले रखा है. जबकि किसी भी प्रकार का सरकारी बकाया इन पर नहीं है. इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वे बिल्कुल बेदाग हैं.
कुल अचल संपत्ति अनुमानित मूल्य
गृह ऋण (ब्याज सहित)33,50,549.50 रुपये
वाहन ऋण (ब्याज सहित) 19,68,465.00 रुपये
मित्र से ऋण (ब्याज रहित) 17,75,000.00 रुपये कुल 70,94,014.50 रुपये वार्षिक आय
वित्तीय वर्ष राशि
2022-23:₹10,79,858.00 2021-22:₹10,80,350.00 2020-21:₹7,60,811.00 2019-20:₹5,48,988 .00 2018-19₹2,69,166.00
विवेक ठाकुर.
तीन एकड़ 80 डिसमिल (पैतृक कृषि योग्य भूमि) ₹ 1,20,0600.00 आवासीय भवन/भूमि 2.149 वर्ग फुट / 1689 वर्ग फुट ₹ 72,65,110.00 कुल अनुमानित मूल्य ₹1,92,71110.00
कुल चल संपत
नकदी: ₹80,000.00
बैंक जमा ₹ 13,19,993.00
बीमा : ₹ 10,44,862.40
शेयर व बंध पत्र: ₹21,84,830.75 वाहन (टोयोटा फॉर्च्यूनर) : ₹ 38,74,866.00
जेवरात ₹7,67,970.00
कुल चल संपत्ति का मूल्य: 92,72,442.36 रुपये
नवादा में दिलचस्प होगा मुकाबला
नवादा लोकसभा क्षेत्र से वैसे तो कुल 17 लोगों ने नामांकन कराया है, लेकिन नाम वापसी और स्क्रूटनी की प्रक्रिया बाकी है. इन प्रक्रिया के बाद जो लोग चुनाव में बचेंगे, उनमें दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. सबसे ज्यादा 04 लोगों पर नवादा के मतदाताओं की निगाहें टिकी है. जिनमें भाजपा के विवेक ठाकुर ,राजद के श्रवण कुशवाहा और निर्दलीय भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह और राजद से बागी निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव शामिल है. इन चारों में कड़ी मुकाबला हो सकता है ,लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा ,यह जनता तय करेगी .
इनपुट- यशवंत सिंहा
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नवादा में कुल 17 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा, दिलचस्प रहेगा मुकाबला