Nawada Crime News: बिहार में शराब की तस्करी का काम थमता हुआ नहीं दिख रहा है. इतने सालों से राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद शराब की तस्करी का मामला आए दिन सामने आता रहता है. राज्य में शराबबंदी लागू है, लेकिन फिर भी गली-मोहल्ले में शराब बिकती देखी जा सकती है. तस्कर शराब बेचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. राज्य में कभी एम्बुलेंस से तो कभी ट्रक से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. अब तस्कर पेट्रोल टैंकर के अंदर शराब छिपाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला नवादा से भी सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर चेक पोस्ट से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. ऑयल टैंकर से भारी मात्रा में शराब को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेल घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, कई राज्यों के घुड़सवार ने लिया हिस्सा


ऑयल टैंकर में 200 कार्टन अंग्रेजी शराब
तस्कर द्वारा ऑयल टैंकर में चैम्बर बनाकर उसमें लगभग 200 कार्टन अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया था. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान इसका खुलासा किया. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब है. 


बेगूसराय और जमुई के रहने वाले तस्कर 
पूछताछ करने पर तस्करों ने उत्पाद की टीम को जानकारी दी कि झारखंड के गिरिडीह से शराब को टैंकर में छिपाकर नवादा लाया जा रहा था, मगर उत्पाद की टीम ने उसे जब्त कर लिया. दोनों तस्कर बेगूसराय और जमुई के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार होमगार्ड जवान को मारी टक्कर, हुई मौत


जब्त शराब झारखंड निर्मित
दोनों तस्कर शराब को गिरिडीह के जमुआ से लेकर आ रहे थे. जब्त सभी शराब झारखंड निर्मित है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम अधिनियम के तहत शराब टैंकर को जब्त कर दोनों कारोबारियों को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. 


इनपुट - यशवंत सिन्हा 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!​