Nawada News: शादी के बाद भी नहीं उतरी इश्क की खुमारी, प्रमिका से अलग होने के गम में लगा ली फांसी!
Nawada Man Suicide: पुलिस स्टेशन से घर जाने के बाद युवक ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने जांच करने की बात कही है.
Nawada Man Suicide: बिहार के नवादा जिले में एक युवक ने प्रेमिका से अलग होने के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान भटबीघा गांव निवासी श्रवण कुमार मिस्त्री के रूप में हुई. घटना का कारण एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है. घटना नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के भटबीघा गांव की है. बताया जा रहा है कि 9 महीने पहले गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा गांव में मृतक की शादी हुई थी. शादीशुदा होने के बावजूद उसका एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इश्क की खुमारी में वह हाल ही में अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था. जिसपर लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी और लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई थी.
लड़की के परिजनों के आवेदन पर सिरदला थाने की पुलिस ने दोनों को जयपुर से बरामद किया था. जिसके बाद दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति के आधार पर थाने में बांड बनाकर दोनों को मुक्त करा लिया था. दोनों अपने-अपने घर चले गए थे. घर जाते ही युवक कमरे में बंद हो गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
ये भी पढ़ें- इश्क की निशानी देकर फरार हुआ बेवफा आशिक, अब नवजात के साथ युवती ने शुरू किया आंदोलन!
इस घटना पर सिरदला थाना प्रभारी संजीत राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है. परिवार के आवेदन के आधार पर मामला की जांच करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि दोनों को समझौता कराकर अपने-अपने घर भेज दिया गया था. इसके बाद युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!